हल्द्वानी: गौला नदी में बह गया 90 लाख का तटबंध, स्टेडियम फिर खतरे में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: वर्ष 2024 में गौला नदी में आई बाढ़ से हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की दीवार को भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा के लिए ₹90 लाख की लागत से सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए अस्थायी तटबंध को भी इस बार नदी के तेज बहाव ने बहा दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस कार्य का भुगतान अभी तक ठेकेदार को नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भाजपा की नई टीम का होगा ऐलान, पहली बार मिल सकती है महिला महामंत्री को जगह

 

क्या है पूरा मामला?

 

शनिवार, 30 अगस्त को नैनीताल के अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि मॉनसून में गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध पूरी तरह बह गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सरोवर नगरी में नंदा देवी मेले का आगाज

 

स्टेडियम की सुरक्षा के लिए चल रहा है काम

 

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए वर्तमान में ₹36 करोड़ की लागत से एक नया और स्थायी तटबंध बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को इस कार्य में तेजी लाने और इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में स्टेडियम को इस तरह के नुकसान से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सोमवार को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी
Ad Ad Ad