शादी में शामिल 95 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, दुल्हन के पिता की मौत

खबर शेयर करें -

देशभर में जाना कोविड-19 का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की बेवकूफी से इस महामारी को बढ़ावा मिल रहा है। बताना लाजमी है कि राज्य सरकारों ने इस महामारी को देखते हुए लॉक डाउन जैसे बड़े फैसला लिया है। साथ ही शादी को लेकर कड़े पाबंद लगाए है। उसके बाबजूद लोग शाही तरिके से शादी कर रहे है। इसी बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

बता दें कि राजस्थान में शादी में शामिल 95 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, दुल्हन के पिता की मौत हो गई है। राजस्थान के गांव में एक दिन में 95 लोगों को कोरोना हुआ, तो दहशत का सन्नाटा छा गया। झुंझनु जिले के स्यालू कला गांव में तीन शादियों में शामिल हुए 150 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 95 लोग पॉजिटिव निकले। इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई। इसके बाद से आसपास के गांवों में डर का माहौल है।

स्यालू कला गांव के रहने वाले सुरेंद्र शेखावत का कहना है जब उन लोगों के कोरोना की जांच हुई थी तब गांव के 95 लोग पॉजिटिव गाए थे। 25 अप्रैल को तीन शादियां थी और इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई। पहले गांव के लोग कोरोना को नहीं मानते थे और खुलेआम घूमते रहते थे। जब हर किसी जांच की गई तो तभी यहां पर डर का माहौल है और लोग अपने घरों के अंदर बैठे हैं। इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जैसे ही उनके गांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़े उसके बाद से ही अधिकारियों ने यहां आना मुनासिब नहीं समझा। लोग उनके गांव का नाम सुनकर ही पहले ही राह बदल लेते हैं।
यह भी पढ़े 👉 बिन्दुखत्ता में पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब का जखीरा
गांवों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, सड़के खाली हैं, बच्चे घरों के अंदर बंद है और लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। राजस्थान सरकार ने शादी समारोह पर में सिर्फ 11 लोगों के शामिल होने की छूट दी हुई है। नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये जुर्माना करने का नियम भी है। बावजूद इसके लोग इन नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की। जिसका खामियाजा दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है।