मॉर्निंग वॉक कर रहे कोतवाल व चौकी इंचार्ज पर मधुमक्खियों का हमला

खबर शेयर करें -


लालकुआं: नगर के वन विभाग की हाईटेक नर्सरी में मॉर्निंग वॉक कर रहे कोतवाल व बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा चौकी इंचार्ज को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है।
बुधवार की प्रातः कोतवाल सुधीर कुमार व बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल नगर के हाईटेक नर्सरी मैं मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। आक्रमक मधुमक्खियों के झुंड चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल पर चिपट गया। जबकि कोतवाल सुधीर कुमार को भी कुछ मधुमख्खियों ने काटा है। आसपास के लोगों के सूचना पर कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा कंबल से ढक कर उन्हें वहां से ले जाया गया। मधुमक्खियों के ज्यादा काटने पर कोतवाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज का स्वास्थ्य ठीक है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत