प्रदेश मे एक और मंत्री की कोरोना से मौत

खबर शेयर करें -

लखनऊ । देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश मे एक और मंत्री की कोरोना से मौत हो गई ।

राज्य मंत्री विजय कश्यप कोरोना संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में थे भर्ती।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

पिछले कई दिन से उनकी तबीयत अधिक खराब चल रही थी। वह कई दिन से आइसीयू में भर्ती थे।
यह भी पढ़े 👉 विधायक संजीव आर्य का इस अस्पताल में 300 एमए डिजिटल एक्स-रे मशीन सीआर सिस्टम लगाने का फैसला
मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय कश्यप योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री थे।

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

उन्होंने पिछले दिनों कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई थी। यूपी की बीजेपी सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक अपने पांच विधायक खो दिए हैं, जबकि अब तक आठ विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश के राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप पिछले एक पखवाड़े से गंभीर रूप से बीमार थे , देर रात उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।