4 बच्चों को कुएं में फेंक मां भी कूदी, मौत से लगा डर तो बड़ी बेटी संग निकली बाहर, 3 बच्चों की बन गई कातिल

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 3 मासूम की अर्थी निकली और इन्हें मौत की घाट उतारने वाली खुद इनकी मां है। हर कोई कातिल मां की कहानी सुनकर गुस्से से भर जा रहा है। ऐसा होना भी चाहिए, जिन वजह से उसने ये खतरनाक कदम उठाया उसे जायज कभी नहीं कहा जाता है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

बताया जा रहा है कि 30 साल की प्रमिला भिलाला की लड़ाई अपने पति रमेश से हुई। महुआ बीनने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इनकी लड़ाई में बलि का बकरा बेचारे बच्चे बन गए। लड़ाई से नाराज महिला ने खतरनाक कदम उठाते हुए पहले अपने चार बच्चों को कुएं में धकेल दिया इसके बाद खुद छलांग लगा दी। लेकिन जब वो डूबने लगी तो डर गई और कुएं में लटकी रस्सी को पकड़ कर बाहर निकल गई और बड़ी बेटी को भी बचा लिया। लेकिन तीन बच्चों को जिंदगी चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

मायके के लिए निकली बेटी कुएं में कूदी

18 महीने का बेटा और 3 और 5 साल की बेटी दो बेटियां मां के गुस्से का शिकार हो गईं। पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना रविवार (26 मार्च) की सुबह हुई। महिला के पिता गुलाब शंकर और मां रामकुंवर बाई ने बताया कि शनिवार को दामाद के साथ झगड़ा किया। फिर बोली की मायके जा रही हूं और खेत में वो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। बेटी नाले में पड़ी मिली थी। उसके शरीर पर साड़ी नहीं थी। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

दामाद है बेटी को गुस्सा दिलाने की वजह

रामकुंवर बाई ने बताया शनिवार को फोन पर दामाद ने बताया कि प्रमिला और बच्चों को उसने घर से निकाल दिया। पहले भी वो और उसके माता-पिता मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट कर चुके हैं। हमारी एक बेटी है इसलिए पहले उसे (रमेश ) को समझा देते थे ताकि बेटी की गृहस्थी टूटे नहीं। लेकिन इस बार तो हद हो गई। जो भी हुआ है वो उसकी वजह से ही हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad