महिला ने पुजारी को बुलाया घर, तभी आ धमके यूपी पुलिस के 2 सिपाही, एक हरकत से…

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस के दो सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि वो मेरठ में गैंग बनाकर हनीट्रैप चला रहे थे.

उन दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड किया गया है, मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र का है. जहां पर मनसा देवी मंदिर के पुजारी को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश सच की गई. मंदिर के पुजारी घड़ी ठीक करने का भी काम करते हैं. प्लानिंग के तहत महिला को पहले दुकान पर भेजा गया फिर पुजारी को महिला की घर पर बुलवाया गया. जहां पर घर में घुसकर सिपाहियों ने पुजारी के साथ बदसलूकी की. कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया और फिर लाखों रुपए की डिमांड कर डाली.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया एनबीडब्ल्यू वारंट, महिला सहकर्मी से दुष्कर्म और महिला की 12 साल की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे है मुकेश बोरा

यूपी पुलिस के सिपाही यहीं नहीं रुके बल्कि पुजारी की अंगूठी मोबाइल और ₹10000 पेटीएम पर भी ले लिए, लेकिन वसूली पूरी न होने के कारण दोबारा रकम लेने पहुंच गए. जिस पर पीड़ित ने शिकायत कर दी और फिर दोनों से वहीं से रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पूरे मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंप दी गई है. जिसमें महिला और अन्य लोगों की भूमिका पर भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  सहेली के झांसे में आकर 12वीं की नाबालिग छात्रा ने लुटाई अपनी आबरू, आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर की अपलोड

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अन्य तथ्यों पर भी जांच कर रही है कि यह गैंग कब से कम कर रहा है. कितने लोगों को ठग चुका है. पकड़े गए सिपाहियों में से एक फलावदा थाने में तैनात है और दूसरा बागपत जिले में तैनात है. जिन्हें सस्पेंड करके रिपोर्ट भेज दी गई है. उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Ad