पति को महाकाल मंदिर की लाइन में खड़े कर नई नवेली दुल्हन फरार, 4 दिन में चार लाख का लगाया चूना

खबर शेयर करें -

उम्र अधिक हो जाने के बावजूद जब जीवनसाथी नहीं मिला तो एक युवक ने ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए जीवनसाथी की तलाश शुरू की. इस दौरान उसकी पहचान शादी कराने वाले दलाल के माध्यम से बैतूल में रहने वाली संजना के साथ हुई. संजना ने जीवन भर साथ निभाने का सपना दिखाकर युवक को चार लाख की चपत लगा दी.

मंगलवार को उज्जैन पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. उज्जैन के समीप उटेसरा गांव के रहने वाले सीताराम राठौर ने पुलिस अधीक्षक से लुटेरी दुल्हन की शिकायत की है. उसने बताया कि उसकी उम्र अधिक हो जाने की वजह से विवाह के लिए लड़की नहीं मिल रही थी, इसलिए उसने प्रहलाद नामक दलाल के माध्यम से बैतूल में रहने वाली संजना धुर्वे के परिवार से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें 👉  सहेली के झांसे में आकर 12वीं की नाबालिग छात्रा ने लुटाई अपनी आबरू, आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर की अपलोड

लड़की के परिवार वालों ने 1,70,000 रुपए की राशि देने पर शादी करने का वादा किया. सीताराम ने 1,70,000 रुपए देकर संजना से शादी कर ली. इसके बाद उसने सोने चांदी के जेवर सहित कई रकम की डिमांड की, जिसे सीताराम ने पूरा कर दिया. इसके बाद उसने भगवान महाकाल के दर्शन की मंशा जाहिर की. पत्नी की मनोकामना पूरी करने के लिए सीताराम उसे मंदिर ले गया. महाकालेश्वर मंदिर में पति को श्रद्धालुओं की लाइन में लगाकर संजना रफू चक्कर हो गई. जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  कम समय में ज्यादा कमाई के लालच ने महिला को बनाया कंगाल ,साइबर ठग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर उसे 25 दिनों तक ठगते रहे और महिला ने साढ़े 12 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए

चार लाख का लगा दिया चूना

पीड़ित सीताराम का कहना है कि संजना उसके घर चार दिन रुकी थी. चार दिन में चार लाख का चूना लगाकर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दलाल प्रहलाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि इस पूरे गिरोह का पता चल सके. प्रहलाद ने जिन लोगों के मोबाइल नंबर दिए थे, वह भी संजना के फरार होने के बाद बंद है. इस दौरान दलाल से संपर्क करने पर उसने भी पीड़ित सीताराम को धमकाया.

Ad