उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट किया जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भी चंपावत, नैनीताल बागेश्वर देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं कर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से माध्यम वर्षा हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 4,5,6 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है. बागेश्वर और उत्तरकाशी जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. 4 तारीख से लेकर 6 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा मिलने की संभावना है, लेकिन 7 तारीख से बारिश से राहत मिलने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कम समय में ज्यादा कमाई के लालच ने महिला को बनाया कंगाल ,साइबर ठग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर उसे 25 दिनों तक ठगते रहे और महिला ने साढ़े 12 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा आज उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में भारी बारिश का अनुमान है. पौड़ी ,बागेश्वर नैनीताल, उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जिलों और हरिद्वार और देहरादून जैसे मैदानी जिलों के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश मिलने का अनुमान है. इसी तरह 5 और 6 सितंबर को देहरादून के अलावा नैनीताल चंपावत बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अनेक जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए सड़कें मालवा आने से अवरुद्ध भी हो सकती हैं.

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  रेंजर समेंत चार वनकर्मियों को गोली मारने वाले आरोपी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार