रामनगर : नागा मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र चोरी, 15 दिन पूर्व भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा की गई थी चोरी

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के रामनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ती चोरी के घटनाओं से लोगों में खासा रोष है. वहीं कोतवाली से महज कुछ दूरी पर नागा बाबा मंदिर में स्थित श्रीगायत्री माता मंदिर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का छत्र, घंटियां, बर्तन व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. जिससे पुलिस के दावों की पोल खुल गई.

बता दें कि बीती देर रात कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित श्री नागा बाबा मंदिर परिसर में स्थित गायत्री मंदिर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगा चांदी का छत्र,घंटियां, बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी. जिसकी लिखित सूचना मंदिर के महंत द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. बीते दिन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर डॉक्टर निशांत पपनै और कुछ लोग कोतवाली पहुंचे. उन्होंने मंदिर में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की.

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा पर पति ने नहीं दिलाई नई साड़ी, पत्नी को आ गया गुस्सा, फिर किया ऐसा काम, चौंक गए सभी

उन्होंने कहा कि लगातार चोरी के बाद चोरों की गिरफ्तारी ना होने से स्पष्ट है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है. चोर आए दिन लोगों के घरों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. वहीं शुक्रवार की रात रामनगर के ही ग्राम चोर पानी में स्थित चित्रकूट मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर चोरी की थी. मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में काफी रोष पुलिस के खिलाफ पनपने लगा है. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने आश्वासन दिया कि चोरियों का जल्द खुलासा किया जाएगा.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  मरीज को लेकर अस्पताल जा रही 108 एंबुलेंस धारी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक पर शराब के नशे में वाहन चलाने का आरोप