कम समय में ज्यादा कमाई के लालच ने महिला को बनाया कंगाल ,साइबर ठग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर उसे 25 दिनों तक ठगते रहे और महिला ने साढ़े 12 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए

The greed of earning more in less time made the woman poor, cyber thugs kept cheating her for 25 days by showing huge profits in share market trading and the woman lost more than Rs 12.5 lakh.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी । साइबर ठगों द्वारा भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर कंगाल बनाया जा रहा है ताजा मामला हल्द्वानी का है जहां कम समय में ज्यादा कमाई के लालच ने महिला को न सिर्फ कंगाल बना दिया, बल्कि वह रिश्तेदारों की कर्जदार भी हो गई। इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देख महिला ठगों के चंगुल में फंस गई। ठग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर उसे 25 दिनों तक ठगते रहे और महिला ने साढ़े 12 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए। मुखानी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्ली के बच्चों को लेकर संयुक्त परिवार में बड़ा विवाद: 5 लोगों पर FIR दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप

महादेव कॉलोनी फेज-वन मुखानी निवासी जया धामी ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना रुद्रपुर में की थी। जहां से जांच मुखानी थाने को ट्रांसफर कर दी गई। पुलिस को दी तहरीर में जया ने लिखा कि 23 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देख उन्होंने क्लिक कर दिया था। कुछ देर बाद उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसके जरिये वह टेलीग्राम ग्रुप पर जुड़ गई। यहां महिला को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफे का सब्जबाग दिखाया गया और भरोसा जीतने के लिए शुरू में उसे मुनाफा दिया भी गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला क्रिकेटर्स से 'Bad Touch' करने वाले अकील को पुलिस ने कराया ‘Good Touch’का अहसास

फिर जया को एक दूसरे एकाउंट में जोड़ दिया गया। जया ने खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन हुए नहीं। उन्हें बताया गया कि आपके द्वारा गलत जानकारी देने की वजह से ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है। इसके बाद शुरू हुआ ठगी का सिलसिला। फंसी रकम निकालने के लिए ठग महिला से खाते में पैसे डलवाते रहे। 24 जुलाई से 18 अगस्त तक 25 दिन में जया ने 12,61,630 रुपये ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।