भगवान गणेश का अनोखा मंदिर जहां दर्शन मात्र से निसंतान दंपति को मिलता है संतान सुख

खबर शेयर करें -

सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है सभी शुभ कार्यों के आरंभ से पहले गणपति का आशीर्वाद लेना अनिर्वाय होता है मान्यता है कि अगर भगवान गणेश की कृपा हो तो सारे काम बिना किसी बाधा और अड़चने के पूरे हो जाते हैं

ऐसे में अगर आप किसाी मुश्किल से छुटकारा पाना चाहते हैं या फिर संतान सुख की मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो एक बार राजस्थान के गणेश बावड़ी मंदिर के दर्शन जरूर करें मान्यता है कि इस मंदिर में भक्ति भाव से दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको इसी मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ी महिला के नाम पर आरक्षित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा से इन दावेदारों के नाम आए सामने

गणेश बावड़ी मंदिर, राजस्थान-
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान गणेश का यह प्राचीन मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के बावड़ी गांव में स्थित है। इस मंदिर को गणेश बावडी मंदिर के नाम से जाना जाता है यह मंदिर करीब 400 साल पुराना माना जाता है। इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  आज 14 दिसंबर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि शनिवार : पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

 आपको बता दें कि बावड़ी गांव की खुदाई के दौरान यहां पर गणेश प्रतिमा प्रकट हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस मूर्ति को एक चबूतरे पर स्थापित कर दिया था और पूजा पाठ आरंभ किया। फिर धीरे धीरे मंदिर का निर्माण हुआ। इस मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि अगर किसी को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है तो इस मंदिर की परिक्रमा और विशेष पूजा अनुष्ठान करें उसे संतान सुख जरूर मिलेगा और सारी बाधाएं भी दूर हो जाएंगी। इसके अलावा यहां दर्शन करने से शीघ्र विवाह के भी योग बनते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : वीकेंड पर आज और कल यातायात प्लान देखकर ही निकलें, हल्द्वानी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें पुलिस का डायवर्जन प्लान