उत्तराखंड के इस खूबसूरत गांव के जंगल के अंदर झरने के पास विदेशी महिला का शव मिलने से मची सनसनी

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगनानी कुंड में विदेशी महिला का शव मिला है. विदेशी महिला रूस की रहने वाली बताई जा रही है. शव जंगल के अंदर झरने के पास मिला है. बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय पहले ही भारत आई थी. महिला उत्तरकाशी जिले में रोजाना ध्यान योग करती थी.

उत्तरकाशी एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगनानी कुंड में महिला की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, तो महिला रूस की रहने वाली निकली. महिला का नाम ताल्यिना लुबियामा था. सफाई कर्मी ने ही सबसे पहले महिला का शव देखा था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सड़क हादसे में वन दरोगा की मौत, घटना के बाद मृतक के परिवार में छाया मातम

पुलिस के मुताबिक ताल्यिना लुबियामा अपने दो अन्य साथियों के साथ अक्टूबर महीने में भारत आई थी. 15 अक्टूबर से तीनों गंगनानी एक होटल में ठहरे हुए थे. ताल्यिना लुबियामा 45 साल की थी. बताया जा रहा है कि ताल्यिना लुबियामा रोजाना गर्म पानी के कुंड के पास ध्यान करने जाती थी. शनिवार की रात को भी गई, लेकिन उसके बाद अपने कमरे में नहीं लौटी. इसके बाद सफाई कर्मचारी उन्हें ढूंढने गए थे. सफाई कर्मचारी को ताल्यिना लुबियामा की लाश कुंड में पड़ी हुई मिली.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : वीकेंड पर आज और कल यातायात प्लान देखकर ही निकलें, हल्द्वानी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें पुलिस का डायवर्जन प्लान

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मुताबिक अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.