रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लहर
लालकुआं: सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसकी तमाम स्थानों पर ढूंढखोज की, किंतु उसका कोई भी पता नहीं चल सका है। जिससे उसके परिजनों में चिंता की लहर छाई है।
बिंदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र लगभग 42 वर्ष गत 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या UK04X3387 से टाटा मोटर्स कम्पनी मे ड्यूटी में गया था। लेकिन वह शुक्रवार की दोपहर को तीन बजे तक वह घर नहीं पहुंचा है। जिससे चिंतित होकर स्वजनों द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसकी ढूंढखोज शुरू कर दी है। स्वजनों ने बताया कि लापता ग्रामीण ने काली जैकेट, काला पैंट, काले जूते पहने है।