पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Panic among security agencies after receiving bomb threat to Pantnagar Airport
राजू अनेजा,पंतनगर। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा गया है।
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही है और वाहन पार्किंग के बजाय परिसर से बाहर खड़े किए गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी सक्रिय हो गए हैं। सवारियों की प्रवेश करने से पहले उनकी चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना कर दिया गया है। एयरलाइंस दिल्ली कार्यालय से पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को सोमवार को सूचना मिली कि पंतनगर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मेल से मिली है।पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया की एयरलाइंस कार्यालय को पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसकी सूचना उन्हें एयरलाइंस कार्यालय से मिली है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है। सवारियों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोर्स की मांग की गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें