कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने बनाई ठोस रणनीति, रेलवे क्रॉसिंग पर 105 दिन आवागमन बंद होने के चलते कावड़ यात्रा के नए रूट को लेकर किया गहन मंथन

The administration made a concrete strategy regarding the preparations for the Kavad Yatra, due to the closure of traffic on the railway crossing for 105 days, intensive brainstorming was done regarding the new route for the Kavad Yatra.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है ,रेलवे क्रॉसिंग पर 4 ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान 105 दिन आवागमन बंद होने के चलते कावड़ यात्रा के नए रूट को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने गहन मंथन किया।

12 फरवरी से निकलने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर ठोस रणनीति बनाई इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने एमपी चौक व बाजपुर रोड रेलवे क्रांसिंग को लेकर गहनता से विचारों को  साझा किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवर यात्रा का के आगमन पर कांवरिये मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग होते हुए एमपी चौक से रामलीला मैदान के गेट से अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणासागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव के लिये जाएंगे। बैठक में एसपी सिटी अभय सिंह ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों का निरीक्षण के अलावा सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। बैठक में सभी शिविरों पर लाइट, पेयजल तथा सफाई की व्यवस्था शत-प्रतिशत करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों के किनारे झाड़ियों को साफ करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रत्येक शिविर के पास डस्टबिन व सफाई की व्यवस्था होने । शिविरों पर स्वास्थ्य विभाग की दी जाने वाली सुविधओं के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने को कहा गया। बैठक में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्यालय, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अनिल जोशी व विनय मित्तल, अमरीश अग्रवाल, सीपीयू, ट्रेफिक पुलिस, एसएनए यशवीर सिंह राठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई परीक्षा में 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी; रिजल्ट ऐसे चेक करें