बिन्दुखत्ता के समाजसेवी व पत्रकार पनिराम समेत एक पूर्व सैनिक का कोरोना से निधन

खबर शेयर करें -

 

लालकुआ: कोरोना संक्रमण के चलते बिंदुखत्ता के राजीव नगर निवासी बरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार पनीराम आर्य का निधन हो गया है। इसके अलावा बिन्दुखत्ता के ही इंद्रानगर निवासी पूर्व सैनिक का भी उपचार के दौरान निधन हो गया है।
बिन्दुखत्ता निवासी पनिराम का पिछले कई समय से कोरोना संक्रमित थे। जिनका हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। एक पखवाड़े पूर्व ही पनीराम की माँ की मौत हो गई थी। मिलनसार व हंशमुख व्यवहार के धनी पनीराम आर्य के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। इसके अलावा बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर निवासी पूर्व सैनिक व नैनीताल दुग्ध संघ में ठेकेदारी कर्मी की हल्द्वानी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें 👉 कोरोना की जंग में प्रशासन व जनता के साथ कदमताल कर रही है सेंचुरी पेपर मिल
इधर शनिवार की शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र में कुल 12 लोग पॉजिटिव आएं, हल्दूचौड़ में 6 एवं मोटाहल्दू में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर गत दिवस क्षेत्र में बनाए गये 3 माइक्रो कंटेंटमेंट जोनों में 64 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आए सभी लोगों को परिवार समेत होम आइसोलेट कर दिया है। इधर शनिवार को भी क्षेत्र में वैक्सीन नहीं आ पाई जिसके चलते लालकुआं एवं मोटाहल्दु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के वैक्सीनेशन सेंटर में लोग चक्कर काटते रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पांडे का कहना है कि फिलहाल वैक्सीन आने की उन्हें जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। इधर बिंदुखट्टा के इंद्रानगर द्वितीय निवासी 38 वर्षीय पूर्व सैनिक एवं वर्तमान में नैनीताल दुग्ध संघ में ठेकेदारी में कार्यरत 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार की शाम एसटीएच हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उक्त पूर्व सैनिक को 2 दिन पूर्व उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्लाज्मा भी दिया गया था। फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।