रामनगर: गैस गोदाम के सामने कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल): नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गैस गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।


🚨 घटना और जोखिम

 

  • समय: सोमवार देर रात।

  • स्थान: गैस गोदाम के सामने स्थित कबाड़ का गोदाम।

  • आशंका: फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं। अगर आग पास स्थित गैस गोदाम तक पहुँच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में हृदय विदारक घटना: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 14 महीने की मासूम बच्ची की मौत

🚒 फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

 

  • बल का प्रयोग: सूचना मिलते ही फायर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामनगर स्टेशन की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया और काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त गाड़ी मंगवाई गई।

  • नियंत्रण: फायर निरीक्षक सुशील कुमार के अनुसार, तेज हवाओं और कबाड़ सामग्री की अधिकता के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन टीम को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाने में सफलता मिली।

  • जनहानि: राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में भी चला सी एम धामी का हंटर, अनियमितता मिलते ही 1 साइबर कैफे को किया सील बाकी केंद्रों को नोटिस

🔎 आग लगने के कारणों की जाँच

 

  • कारण: अभी तक आग लगने के कारणों की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।

  • जाँच: फायर विभाग और पुलिस घटना के कारणों की जाँच में जुट गई हैं, और असली कारणों की पुष्टि जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर चला धामी का चाबुक राज्यभर में सख्त जांच, पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

⚠️ सुरक्षा चेतावनी

 

फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने इस घटना के मद्देनजर सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखी हो, क्योंकि बिना सुरक्षा के ऐसे गोदाम बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

Ad