मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में चौतरफा विकास हो रहा है, जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने इस राज्य के बारे में सोचा था, ठीक वैसे ही ये राज्य प्रगति कर रहा है।
ये कहना है कि विश्व बैंक के 20 सदस्यीय दल का, जिन्होंने बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘पिछले 6 सालों में यूपी में काफी कुछ बदल गया है।’
‘आज यूपी में विकास देखने को मिलता है, यहां औद्योगिकरण, कूड़ा निस्तारण, गरीबी उन्मूलन, शहरीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सेक्टर में काफी परिवर्तन हो गया है, प्रदेश में नई ऊर्जा, ताजगी और रंग देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लगता है कि आने वाले वक्त में ये राज्य चौतरफा विकास की मिसाल बनेगा, यहां के सकारात्मक बदलाव के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं। यूपी में एक कार्ययोजना के तहत काम हो रहा है और इसी वजह से यहां पर विकास नजर आ रहा है।’
‘छह साल में बदल गई यूपी की तस्वीर’
आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर के नेतृ्त्व में बैंक के 20 सदस्यीय दल ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में प्रदेश की संभावनाओं के अनरुप विकास कैसे हो, इस पर चर्चा हुई। मालूम हो कि इस दल में शामिल कई प्रतिनिधि करीब दस साल पहले यूपी आए थे और इसलिए उन्होंने तब और अब में जो परिवर्तन देखा उस पर अपनी राय रखी है।
सीएम योगी का काम काफी सराहनीय है
यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि ‘महाराष्ट्र और गुजरात के बात विश्व बैंक का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आया है। देश में बीते 9 साल में और राज्य में बीते 6 सालों में काफी अच्छा काम हुआ है। सीएम योगी का काम काफी सराहनीय है। आने वाले वक्त में हमें यूपी की अलग ही तस्वीर देखने को मिलेगी।’
‘पहले इसकी गिनती बीमार राज्यों में होती थी’
उन्होंने कहा कि ‘वर्ल्ड बैंक का मिशन हमेशा से गरीबी उन्मूलन का रहा है, मगर अब हमारा फोकस Environmental conservation पर है और यूपी इसमें अहम रोल निभा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले इसकी गिनती बीमार राज्यों में होती थी लेकिन अब इसकी तस्वीर बदल गई है और ये अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में याद किया जाता है।’
’96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित’
तो वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ‘आज यहा पर साढ़े पांच करोड़ की आबादी BPL यानी कि गरीबी रेखा से बाहर आ चुकी है। यहां पर 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित हैं, जो प्रदेश में रोजगार मुहैया करवा रही हैं। हम एक्सपोर्ट हब बन चुके हैं। यूपी में देश की 16 प्रतिशत आबादी रहती है तो प्रदेश को देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बनाती है।’
‘वर्ल्ड बैंक साथ जुड़ना यूपी के लिए लाभकारी होगा
‘नमामि गंगे जैसी परियोजना के माध्यम से आज गंगा नदी का जल स्वच्छ हुआ है तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश बहुत अच्छा कर रहा है, यहां पर विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ल्ड बैंक साथ जुड़ना यूपी के लिए लाभकारी और फलदाई साबित होगा, मैं इसे लेकर काफी खुश हूं।’












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें