नैनीताल: उफनते नाले में बहकर वन दरोगा लापता, एक महिला भी लापता
हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और नदी-नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले में ऐसी ही दो दुखद घटनाएँ सामने आई हैं, जहाँ एक वन दरोगा और एक महिला के पानी में बहकर लापता होने की आशंका है।
गरमपानी में बहे वन दरोगा
नैनीताल जिले के गरमपानी के पास बेतालघाट में, बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट उफनते डोलकोट गदेरे (बरसाती नाले) के तेज बहाव में बह गए। घटना के समय उनका एक साथी भी उनके साथ था, जो किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। लापता वन दरोगा की तलाश के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद से पानी के बहाव को मोड़ा गया है और खोजबीन जारी है।
ओखलकांडा में घास काटने गई महिला लापता
इसी तरह की एक अन्य घटना में, ओखलकांडा ब्लॉक के बड़ौन गाँव से तुलसी देवी (50) नाम की एक महिला घास काटने गई थी, जो लापता हो गई है। नदी के किनारे उनकी चप्पल और दरांती मिली हैं, जिससे उनके नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने बसोटिया नदी में खोजबीन शुरू की। धारी के एसडीएम के.एन. गोस्वामी और विधायक रामसिंह कैड़ा भी मौके पर पहुँचे हैं। परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी है और देर रात तक चले तलाशी अभियान के बावजूद महिला का कोई पता नहीं चल सका है।


