लाल कुआं की महिला को इंस्टाग्राम पर विदेशी दोस्ती पड़ी भारी, महंगे गिफ्ट ओर करेंसी का लालच देकर उड़ाए 5 लाख रुपये

A woman from Lal Kuan had to pay a heavy price for her foreign friendship on Instagram, she was duped of Rs 5 lakh by luring her with expensive gifts and currency

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। बिंदुखत्ता के शांतिनगर निवासी एक महिला को इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने लंदन से उपहार और विदेशी करंसी भेजने का झांसा देकर महिला से पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि 17 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शैल नामक युवक ने दोस्ती का प्रस्ताव रखा। खुद को लंदन निवासी बताते हुए उसने महिला से लगातार चैटिंग की और बाद में व्हाट्सएप पर भी संपर्क बनाए रखा। इस बीच उसने भारत आने और बेशकीमती गिफ्ट व विदेशी करंसी लाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल हिंसा में उत्तराखंड की महिला की मौत, 48 घंटे बाद मिला शव

11 अगस्त को महिला को फोन आया कि युवक को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है। इसके बाद एक अन्य शख्स ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर महिला से संपर्क किया और बताया कि युवक के पास करोड़ों के गिफ्ट व करंसी जब्त किए गए हैं। टैक्स जमा करने पर ही सामान और युवक को छोड़ा जाएगा। इस पर भरोसा कर महिला ने 11 अगस्त से 29 अगस्त के बीच 5 लाख 5 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, आज पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट

दूसरी घटना : रिफंड के नाम पर 1.67 लाख की ठगी

इसी तरह डूंगरपुर निवासी रेनू खोलिया भी साइबर ठगों का शिकार बनी। उन्होंने बताया कि अमेजन शॉपिंग एप से 4039 रुपये की वापसी के लिए उन्होंने 15 जुलाई को जानकारी मांगी। अगले दिन उन्हें कस्टमर केयर से फोन आया और अकाउंट बैलेंस चेक करने को कहा गया। व्हाट्सएप पर भेजी गई फाइल डाउनलोड करते ही खाते से 1.67 लाख रुपये कट गए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर:अवैध निर्माण पर फिर चला धामी का पीला पंजा, मंदिर की भूमि पर बनी अवैध मजार जमींदोज

पुलिस की कार्रवाई

दोनों ही मामलों में पीड़िताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाल डीसी फत्याल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Ad Ad Ad