राजू अनेजा, रुद्रपुर।शादी डॉट कॉम पर मनीष नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती से विवाह करने वाले मोनिश पुत्र इरशाद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने विवाह के बाद न सिर्फ पीड़िता से दहेज की मांग की, बल्कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया।
दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव
थाना नानकमत्ता क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शास्त्री नगर मेरठ (उप्र) मूल निवासी और फिलहाल जयनगर नंबर चार दिनेशपुर में रहने वाले मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी से उसने 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में आरोपी व उसके परिवारजन ने दो लाख रुपये नकद, कार और सोने के आभूषण लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन मांस खिलाने की कोशिश करते थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
शादी डॉट कॉम पर रची साजिश
21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननद ने मिलकर उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी नहीं, बल्कि मोनिश पुत्र इरशाद अहमद है और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंधित है।
पहले से कर चुका था शादी
छानबीन में सामने आया कि मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी मोनिश को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शादी डॉट कॉम पर मनीष चौधरी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती को शादी के लिए फंसाया। शादी के बाद दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें