कालाढूंगी में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 

कैसे हुआ हादसा?

 

यह दुर्घटना कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास हुई। बताया जा रहा है कि रतनपुर चकलुवा निवासी कमल यादव (22) अपने दोस्त कमल आर्या के साथ बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक चला रहे कमल यादव का सिर बुरी तरह फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर काशीपुर पहुंचे सीएम धामी ने कहा –उत्तराखंड की धरती रहेगी धर्म-संस्कृति की प्रहरी

 

तीन घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल किया गया रेफर

 

हादसे में कमल यादव का दोस्त कमल आर्या, दूसरी बाइक पर सवार मुखानी निवासी मनोज कड़ाकोटी और रघुवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पहले सीएचसी कालाढूंगी पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। कालाढूंगी के कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि शुरुआती जाँच में दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: 'IS अधिकारी' बनकर भाजपा बूथ अध्यक्ष को धमकी, साइबर शिकायत दर्ज
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  मॉरीशस के प्रधानमंत्री 12 सितंबर को पहुंचेंगे देहरादून, एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें