लालकुआं: दो CSC सेंटरों में प्रशासन की छापेमारी, निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर फटकार; अन्य संचालक शटर गिराकर फरार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: जिला प्रशासन द्वारा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटरों में अनियमितताओं की जाँच के लिए बनाई गई टीम ने शुक्रवार शाम लालकुआं क्षेत्र के दो सेंटरों में छापेमारी की। इस दौरान अन्य सीएससी सेंटर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद करके फरार हो गए।


🔎 छापेमारी और कार्रवाई

 

  • टीम का नेतृत्व: उप जिलाधिकारी रेखा कोहली और तहसीलदार पूजा शर्मा

  • पहला सेंटर: टीम सबसे पहले तहसील के निकट स्थित पुनीत भाकुनी के सीएससी सेंटर पहुँची।

  • अनियमितता: जाँच के दौरान, सेंटर में बैठी युवती ने प्रमाण पत्र बनाने के एवज में ₹250 शुल्क लेने की बात कही, जबकि निर्धारित शुल्क कम है।

  • फटकार और निर्देश: उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने युवती को फटकार लगाई और शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में मानकों से अधिक शुल्क लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • अन्य सेंटर: इसके बाद टीम ने पंकज पांडे के सीएससी सेंटर की जाँच की। जैसे ही टीम नगर के अन्य सीएससी सेंटरों में पहुँची, अधिकांश संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद करके जा चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे ग्रामीण को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत; बस स्टैंड पर दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर गंभीर घायल

📢 अधिकारियों का बयान

 

उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि शेष बचे सीएससी सेंटरों का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी: हरीश रावत के 'विष पुरुष' बयान पर प्रीतम सिंह बोले- 'अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए'

इस मौके पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुड़ाई, उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चंद सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनन विभाग ने रचा इतिहास: राजस्व ने छुआ नया शिखर, ₹1040 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन