शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, 48 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
रुड़की (हरिद्वार): लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लक्सर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
घटना का विवरण
- पीड़ित/मृतक: नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम, निवासी टांडा महतोली।
- लापता: नितिन 14 अक्टूबर से लापता था।
- शव बरामदगी: 16 अक्टूबर को सुल्तानपुर क्षेत्र के पास स्थित ईंट भट्टे के पास बने तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में शव की पहचान नितिन के रूप में हुई।
- तहरीर: 18 अक्टूबर को मृतक के भाई नवीन पुत्र स्वर्गीय जातिराम ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी कि गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत ने शराब पार्टी के दौरान नितिन से झगड़ा किया और उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह ने जाँच के निर्देश दिए।
- गिरफ्तारी: प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत (दोनों निवासी टांडा महतोली) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे।
- फरार आरोपी: तीसरा आरोपी रवि अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि:
- विवाद: 14 अक्टूबर को तीनों दोस्त नितिन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे में कहासुनी होने पर झगड़ा शुरू हो गया।
- हत्या का तरीका: हाथापाई के दौरान आरोपी नितिन को धक्का देकर तालाब के पास ले गए, जहाँ वह नीचे गिर गया। घबराकर आरोपी मौके से भाग गए।
- झूठ का प्रयास: अगले दिन जब उन्हें पुलिस को घटना की जानकारी मिलने का पता चला, तो दोनों गांव छोड़ने की तैयारी में थे।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं और फरार तीसरे आरोपी की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

