हल्द्वानी: मामूली कहासुनी के बाद महिला ने ज़हर खाकर दी जान, परिवार के एक सदस्य ने शादी के निमंत्रण पर जाने से किया था मना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के बेल बसानी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ परिवार में मामूली कहासुनी के बाद 35 वर्षीय मीना ने ज़हर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उपचार के दौरान डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मीना अपने परिवार के साथ रहती थीं और 14 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका एक 9 साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को परिवार में एक शादी का निमंत्रण आया था, जिसमें मीना जाना चाहती थीं। हालाँकि, परिवार के किसी सदस्य ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद घर में हल्की-फुल्की कहासुनी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

इस बात से नाराज़ होकर मीना अपने कमरे में चली गईं और ज़हर खा लिया। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इस बात का पता चला। आनन-फानन में उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में उपद्रव पर कड़ा शिकंजा,मास्टरमाइंड नदीम अख्तर गिरफ्तार, प्रभावित क्षेत्रों में धारा-163 बीएनएसएस लागू

मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: प्रशासन ने उपद्रवियों को सख्त संदेश देने की करी तैयारी, बुलडोजर और ड्रोन के साथ पुलिस का लाव लश्कर मौके पर

Ad Ad Ad