मुख्यमंत्री की कुर्सी गवाने के बाद अब केजरीवाल को दिल्ली एमसीडी में आपकी सरकार को बचाये रखना बनी बड़ी चुनोती, आप के तीन पार्षद भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

After losing the post of Chief Minister, it is now a big challenge for Kejriwal to save his government in Delhi MCD, three AAP councilors joined Bharatiya Janata Party.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,दिल्ली मदिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को अब नगर निगम (MCD) में भी बड़ा झटका लगा है. आप के तीन पार्षद आज अपनी पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इससे बीजेपी के लिए MCD में भी सत्ता हासिल करने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आरके पुरम से धर्मवीर और चपराना से निखिल शामिल हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

AAP के लिए नया संकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आप के लिए एमसीडी में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले ही कई पार्षद पार्टी से नाराज चल रहे थे, अब तीन पार्षदों का बीजेपी में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. इससे साफ हो रहा है कि नगर निगम में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत हो रही है.

 

क्या MCD में सत्ता परिवर्तन होगा?
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर मेयर पद पर कब्जा जमाया था, लेकिन अब उसके पार्षद टूटने लगे हैं. अगर और पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो एमसीडी में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बीजेपी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह एमसीडी में सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है.

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मेयर दीपक बाली को लगाया गुलाल और होली की दी शुभकामनाएं

 

दिल्ली की राजनीति में बढ़ी हलचल
बीजेपी लगातार आप सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के आरोप लगा रही है. शराब नीति घोटाले से लेकर नगर निगम में फंड के दुरुपयोग तक कई मुद्दों पर बीजेपी हमलावर रही है. अब जब आप के पार्षद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो एमसीडी में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो : ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर झूमे धोनी-रैना, मसूरी में लगा स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा

 

अब सवाल यह है कि क्या और पार्षद भी पार्टी छोड़ेंगे? क्या बीजेपी एमसीडी में बहुमत हासिल कर लेगी? आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति में और हलचल देखने को मिल सकती है.