नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के बाद हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी गढ़वाल में आठ छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित, हड़कंप

खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में सात शिक्षक व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब टिहरी गढ़वाल के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ छात्र छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही रोक लगाया है।

यह भी पढ़े- कोरोना का प्रकोप, नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के तीन शिक्षक व चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी चिंता का माहौल बना दिया है। रविवार को जहां अल्मोड़ा जनपद गए सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में। 3 शिक्षक वह चार कर्मचारियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही टिहरी गढ़वाल के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में 8 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित निकली है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन की छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉलेज में होली के बाद छात्र छात्राओं द्वारा कोविड टेस्ट करवाने की मांग को पहले तो प्रशासन द्वारा खारिज कर दिया गया, लेकिन बाद में जिलाधिकारी के आदेश पर जब कोविड टेस्ट करवाया गया तो पहले चरण की रिपोर्ट में आठ छात्र छात्रा पॉजिटिव पाए गए । जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जबकि अभिभावकों के बीच भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढ़ चुकी है। एक तरफ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले वही दूसरी तरफ सेमेस्टर परीक्षाओ ने छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसा ही हाल लगभग सभी स्कूल एवम कालेजों में देखने को मिल रहा है । बताया जा रहा है की पॉजिटिव पाए गए छात्रों ने रिपोर्ट आने से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी भाग लिया था। जिससे अन्य छात्रों में भी चिंता व्याप्त है। ऐसे में कॉलेज में 22 अप्रेल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर भी चिंता बनी है।