पिथौरागढ़: धारचूला में पुल बहने के बाद बीमार महिला को रस्सी के सहारे नदी पार कराकर अस्पताल पहुंचाया

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कनार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। यहाँ कनार से बरम जौलजीबी को जोड़ने वाला पुल बह जाने के कारण ग्रामीण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच, एक बीमार महिला को अस्पताल पहुँचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत की और उसे रस्सी के सहारे नदी पार कराई।


 

क्या है पूरा मामला?

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: गौला नदी पर तटबंधों के टूटने पर कांग्रेस का धरना, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

पुलिस को सूचना मिली कि कनार गांव की 61 वर्षीय काली देवी काफी समय से बीमार हैं और उन्हें तुरंत इलाज की ज़रूरत है। पुल बहने के कारण उन्हें अस्पताल पहुँचाना एक बड़ी चुनौती थी। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल सहायता के लिए मौके पर रवाना हुई।


 

SDRF टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

 

अपर उपनिरीक्षक सतेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुँची। टीम ने नदी पार कराने के लिए 50 मीटर लंबी रस्सी से रिवर क्रॉसिंग की व्यवस्था की। इसके बाद, बीमार महिला को स्ट्रेचर और रस्सियों की मदद से सुरक्षित रूप से नदी पार कराकर बरम तक पहुँचाया गया। वहाँ से परिजन उन्हें पिथौरागढ़ अस्पताल ले गए। महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: गौला नदी पर करोड़ों के तटबंध पहली बारिश में क्षतिग्रस्त, जांच के आदेश

 

जिले में बारिश से बिगड़े हालात

 

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले में एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इसके अलावा, दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में हैं और तमाम नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे खेती-किसानी पर भी बुरा असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची