राजू अनेजा,काठगोदाम/हल्द्वानी ।लालकुआं में चेयरमैन की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में वार्ड-36 की महिला पार्षद तनुजा जोशी ने खुद मोर्चा संभालते हुए अवैध शराब की होम डिलीवरी का पर्दाफाश कर दिया। स्कूटी सवार तस्कर को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकला। मौके पर छूट गई स्कूटी से 100 से अधिक टेट्रापैक शराब बरामद हुई है।
महिला पार्षद ने खुद किया पीछा, आरोपी स्कूटी छोड़कर भागा
गुरुवार देर रात वार्ड-36 की पार्षद तनुजा जोशी ने अपने क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पास जाने पर पता चला कि वह देसी और अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। पार्षद ने तत्काल सतर्कता दिखाई और उसका पीछा किया। युवक कुछ दूरी पर स्कूटी छोड़ भाग निकला।
स्कूटी की डिग्गी खोलने पर उसमें से देसी और अंग्रेजी शराब के टेट्रापैक से भरे बैग बरामद हुए। पार्षद ने तत्काल आबकारी और पुलिस टीम को सूचना दी। आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर शराब जब्त की और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पार्षद का फूटा गुस्सा — “जब सब कुछ हमें ही करना है, तो चौकी क्यों?”
घटना के बाद महिला पार्षद तनुजा जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा —
“अगर होम डिलीवरी से अवैध शराब बिक रही है और हमें ही पकड़ना है, तो पुलिस चौकी क्यों चल रही है? जिम्मेदार तंत्र कब तक सिर्फ सूचना पर ही कार्रवाई करता रहेगा?”
इलाके में मचा हड़कंप, लोगों की जुटी भीड़
इस भंडाफोड़ के बाद दमुवाढूंगा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दर्जनों लोग मौके पर जुट गए और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें