उत्तराखंड: पत्नी के बाद बीएसएफ जवान डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा

खबर शेयर करें -

देहरादून: हरिद्वार और बिजनौर को जोड़ने वाले गंगा बैराज पुल पर एक दर्दनाक घटना हुई है। एक बीएसएफ जवान ने अपनी पत्नी के गंगा में लापता होने और ससुराल पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों से आहत होकर, अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और गोताखोर पिता और बेटे की तलाश कर रहे हैं।


 

क्या है पूरा मामला?

 

नजीबाबाद के वेद विहार कॉलोनी निवासी राहुल (28) का अपनी पत्नी मनीषा के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। पाँच दिन पहले मनीषा भी गंगा में कूद गई थी, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना से राहुल गहरे सदमे में था। इसी बीच, मनीषा के परिजनों ने राहुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दे दी, जिससे वह पूरी तरह टूट गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता के भतीजे की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे राहुल एक टैक्सी से बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर पहुँचा। उसने अपनी चप्पलें और मोबाइल फोन निकालकर किनारे रखा और किसी के कुछ समझने से पहले ही अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को सीने से लगाकर पुल से कूद गया। टैक्सी चालक ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौलापार में भीषण सड़क हादसा, बस में घुसी स्कूटी, युवक की मौके पर मौत

 

पुलिस और गोताखोर कर रहे हैं तलाश

 

घटना की सूचना मिलने पर बिजनौर कोतवाली शहर और रामराज दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से राहुल और उसके बेटे की तलाश कर रही है, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भाजपा की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन अगले हफ्ते संभव, मिशन-2027 पर फोकस
Ad Ad Ad