वैक्सीन की किल्लत के बीच सेंचुरी का सराहनीय प्रयास, कर्मचारियों के लिए मिल परिसर में ही लगेगा वैक्सीनेशन सेंटर

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे राज्य में वैक्सीन की कमी से लोगो का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन अपने कामगारों को मिल परिसर में ही वैक्सीन लगाने जा रही है। अधिकारियों के अनुसार शनिवार से मिल परिसर में वैक्सीनेशन का शुरू हो जाएगा।

बता दें कि सेंचुरी पेपर मिल में कंपनी व ठेकेदार के अधीन हजारों कर्मचारी व मजदूर काम करते है। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन की कमी के कारण अधिकतर मिल कर्मचारियों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हो सका है। जिस को संज्ञान में लेते हुए सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने वैक्सीनेशन से बचें कंपनी में ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही शुरू की। जिसके लिए उन्होंने वैक्सीन की व्यवस्था कर दी है। शनिवार से सेंचुरी पेपर मिल परिसर में स्थित विद्यालय में कर्मचारियों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर के चिकित्सक स्टाफ द्वारा सहयोग दिया जाएगा।
यह भी पढें 👉 हल्द्वानी में हिंसा के विरोध में आंदोलन की राह में डाक्टर, ओपीडी भी रही प्रभावित
सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन द्वारा किए गए इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन की कमी के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महामारी काल में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा किया जा रहा यह सार्थक प्रयास मिल कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाने में काफी कारगर सिद्ध होगा।

 

जिन मजदूरों कर्मचारियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनके लिए वैक्सीन की व्यवस्था कर दी गई है। मिल के सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जेपी नारायण, सीईओ, लालकुआं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad