और जब आई फोन के जगह पैकेट में रख दिए साबुन,कोरियर कम्पनी के डिलवरी बॉय की सारी कारस्तानी सीसी टीवी में हुई कैद

And when soaps were kept in packets instead of iPhones, the act of the courier company's delivery boy was captured on CCTV.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,बरेली।यहां बारादरी क्षेत्र में  एक कोरियर कम्पनी के डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा  पैकेट से 2 आईफोन निकालकर साबुन पैक करने का  मामला सामने आया है । डिलवरी बॉय  कंपनी से दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। कंपनी के हब इंचार्ज ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

स्टेडियम रोड स्थित इन्स्टाकार्ट सर्विस कंपनी के हब इंचार्ज खड़क सिंह ने बताया कि  उनकी कंपनी कोरियर सेवाएं देती है।  एक मई 2023 से 15 मई 2023 के मध्य ऑडिट के दौरान पता चला कि कोरियर से आईफोन मोबाइल चोरी हो गए हैं और उनकी जगह साबुन रख दिए गए।

सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि उनके यहां तैनात डिलीवरी ब्वॉय सुनील कुमार आईफोन की डिलीवरी लेकर गया था लेकिन दूसरे दिन से काम पर नहीं लौटा। उसने डिलीवरी से पहले आईफोन के दो पैकेट में साबुन रख दिए। जब पैकेट खोले तो इसका पता चला।

उन्होंने 20 मई को ऑनलाइन आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। उसके बाद आईजी से भी शिकायत की। आईजी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।