अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्यमंत्री धामी बोले- ‘दोषी छूटेगा नहीं’, माता-पिता की सहमति से होगा अगला निर्णय
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक संवेदनशील और हृदय विदारक घटना बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की, जिसके कारण तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है।
मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मामले से संबंधित नए अपडेट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी:
🎙️ ऑडियो क्लिप पर एसआईटी जांच
-
जांच का गठन: मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में जारी हुई एक ऑडियो क्लिप की सत्यता जानने के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है।
-
सरकार का रुख: उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में हर तरह की जांच करने के लिए तैयार है और “कोई भी दोषी होगा, वह छूटेगा नहीं।”
🤝 परिजनों की सहमति से निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और वे जो चाहेंगे, सरकार उस पर निर्णय लेगी। यह दर्शाता है कि सरकार इस मामले में परिजनों की भावनाओं और मांगों को प्राथमिकता दे रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

