युवा कांग्रेस द्वारा जनहित में किया गया एक और प्रयास सार्थक

खबर शेयर करें -

युवा_कांग्रेस_बागेश्वर द्वारा जनहित में किया गया एक और प्रयास सार्थक

आज माननीय प्रदीप टम्टा जी राज्यसभा सांसद उत्तराखंड द्वारा अपनी सांसद निधि से
35(10+25) लाख 2019-20 के सांसद निधि की द्वितीय किश्त का केंद्र सरकार द्वारा अवमुक्त करने के बाद #आक्सीजन_प्लांट के लिए #जिला_अस्पताल_बागेश्वर को अवमुक्त करने के आदेश कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े 👉 राज्य में आज मिले 4785 नए कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें 👉  1 फरवरी से कई ऐसे जमीनी नियम बदल रहे हैं, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब और दैनिक जीवन पर

इसके साथ ही अल्मोड़ा,चम्पावत,पिथौरागढ़, चमोली,पौड़ी, टिहरी,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए 10-10 लाख, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी व राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए 15-15 लाख अपनी सांसद निधि की 2019-20 की किश्त केंद्र सरकार से अवमुक्त करने के बाद सभी जिलों के लिए अवमुक्त करने के आदेश कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव: ₹300 करोड़ से ₹1200 करोड़ तक पहुँचा राजस्व

अवमुक्त करने के आदेश आते ही युवा कांग्रेस बागेश्वर द्वारा जनहित में किया गया एक और प्रयास सार्थक होता देख खुशी जताई।

अंकुर उपाध्याय , प्रवक्ता युवा कांग्रेस बागेश्वर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि माननीय सांसद जी द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरी युवा कांग्रेस और जोश से भर गई है, साथ ही संगठन को आगे भी जनहित के लिए सदैव प्रयास करते रहने के लिए ली गई प्रतिबद्धता को और बल मिला है ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, शासन ने 15 PPS अधिकारियों के बदले पदभार

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad