सेना अस्पताल को मिलेगी गोल्फ कार्ट: उपनल के माध्यम से खरीद, आवागमन होगा आसान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार सेना अस्पताल में पूर्व सैनिकों और ECHS कार्ड धारकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक गोल्फ कार्ट प्रदान करने जा रही है। यह गोल्फ कार्ट उपनल (UPNL) के माध्यम से वित्त पोषित की गई है, जिसकी खरीद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर की गई।

गोल्फ कार्ट का औपचारिक हस्तांतरण आज जसवंत मैदान, गढ़ी कैंट में किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर में 118वें अखिल भारतीय किसान मेले का भव्य शुभारंभ: राज्यपाल ने किया उद्घाटन

 

गोल्फ कार्ट की आवश्यकता

 

  • उत्तराखंड सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर आरएस थापा ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से गोल्फ कार्ट की आवश्यकता जताई थी।
  • उन्होंने कहा था कि यह गोल्फ कार्ट सेना अस्पताल में इलाज या अन्य कार्यों के लिए आने वाले पूर्व सैनिकों और ECHS धारकों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज 5 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, केदारनाथ-हेमकुंड में रिकॉर्ड तोड़ ठंड

 

पूर्व सैनिकों के लिए सरकार के प्रयास

 

मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार लगातार पूर्व सैनिकों और उपनल कर्मचारियों के हितों में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहाँ पूर्व सैनिकों को ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त कर उन्हें मानदेय दिया जा रहा है।

  • इस मानदेय को आठ हजार से बढ़ाकर ₹10,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सनसनीखेज आरोप: राजमिस्त्री पर मजदूर की पत्नी और दो बच्चियों को भगा ले जाने का मुकदमा
Ad