चम्पावत: जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रिफ) में तैनात एक सैन्यकर्मी रामदत्त (57 वर्ष) और उनकी पत्नी नंदा देवी (54 वर्ष) की गुरुवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
💔 दुखद घटना का विवरण
-
मृतक: रामदत्त (ट्रेडमैन, ग्रिफ) और उनकी पत्नी नंदा देवी।
-
निवास: शिव कॉलोनी, वार्ड संख्या-17। रामदत्त मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के बगड़ीहाट क्षेत्र के निवासी थे।
-
घटनास्थल: मंडी समिति के पास स्थित गेट संख्या-29 ‘सी’ के समीप रेलवे लाइन।
-
घटनाक्रम: सुबह करीब आठ बजे दंपति संतना गांव स्थित रिश्तेदारी में किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। रेलवे लाइन पार करते समय वे पीलीभीत से टनकपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
👮 पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों गंभीर रूप से घायल दंपति को 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
छुट्टी पर थे: रामदत्त वर्तमान में तेजपुर में ग्रिफ में ट्रेडमैन के पद पर तैनात थे और अपनी अगली तैनाती जम्मू में होने से पहले 22 नवंबर को एक माह की छुट्टी पर घर आए थे।
-
एसएसआई ललित सिंह रावल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
दंपति की असामयिक मृत्यु से उनके गृह क्षेत्र में शोक व्याप्त है। भाजपा जिला मंत्री किशोर जोशी, भुवन जोशी सहित कई लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

