चंपावत: बोलेरो और बाइक की टक्कर में सेना का जवान और पत्नी गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

चंपावत: जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र में खेतीखान के पास मंगलवार शाम को एक बोलेरो जीप और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सेना के जवान और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, शाम को पोखरी की ओर जा रही बाइक और पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बोलेरो में खेतीखान के पास भीषण टक्कर हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: ततैयों के हमले से एक और मौत, एक साल में चार लोगों की गई जान

घायल दंपति को तत्काल उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सक ने दोनों घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

चिकित्सक डॉक्टर सुमित ने बताया कि घायल सेना का जवान दीपेश सिंह महरा, जो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे, के पैर में गंभीर चोट लगी है। उनकी पत्नी अनीता महरा के पैर और कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉ. सुमित ने यह भी बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दंपति महरा गांव (पोखरी) के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली, ज्योतिषाचार्यों ने भ्रम किया दूर

दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोहाघाट थाने की 112 की टीम, एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में, अस्पताल पहुंची और घायलों व घटना की जानकारी ली। मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जीएसटी की नई दरों पर हरीश रावत का बयान, 'यह कदम बहुत पहले उठाना चाहिए था'

Ad Ad Ad