भगवान स्वरूप डॉ महेश शर्मा ने उम्मीद छोड़ चुके मरीज को दिया नया जीवन ,सर की गंभीर चोट और हृदय गति भी रुकी हालत में आए मरीज को 2 महीने में कर दिया बिल्कुल चंगा

As God, Dr. Mahesh Sharma gave a new life to a patient who had come with a serious head injury and cardiac arrest. He cured the patient who had lost hope in 2 months

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी। कहते हैं डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं और मरीज की जिंदगी बचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ होता है ऐसा ही हल्द्वानी के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ महेश शर्मा ने ऐसा कुछ कर दिखाया कि आज पूरे कुमाऊं क्षेत्र में प्रशंसा का  ऐसा विषय बना हुआ है कि उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।

 

जी हां बात चल रही है हल्द्वानी के विवेकानंद हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरोसर्जन डॉ महेश शर्मा की, दो महापूर्व एक गंभीर रूप से सर की चोट के साथ ऐसा मरीज आया जिसके दिमाग में खून के थक्के थे और उनकी हृदय गति भी रुक गई थी तथा बचने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी  लेकिन डॉक्टर महेश शर्मा ने ऐसे समय में भगवान का रूप धारण कर मरीज का उपचार करते हुए सी पी आर देकर उसकी हृदयगति वापस लायी जिसके तीन दिन दिन मरीज मनीष वेंटीलेटर और ब्लड प्रैशर उठाने वाली दवाइयों के साथ जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा और तीन दिन बाद जब कुछ हरकत मनीष के दाये अंग में आई तो कुछ उम्मीद जगी और फिर मनीष के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया और नउम्मीदी से लड़ते हुए मनीष को लगभग दो महीने बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।  उम्मीद की किरण छोड़ चुके मनीष को नया जीवन मिलने के बाद मनीष के परिजनो ने डॉ महेश शर्मा को दिल से दुआएं दी । इधर गंभीर अवस्था में मरीज के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन कर  बिल्कुल ठीक-ठाक घर भेजने की घटना की पूरे कुमाऊं भर में चर्चा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-कासगंज ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, जीआरपी काठगोदाम ने दर्ज किया मुकदमा

 

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख, प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें