दुबई: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत है।
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी, अभिषेक और गिल का जलवा
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन बनाए। बाद में तिलक वर्मा ने 19 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन, भारतीय गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए फरहान ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। सलमान आगा ने 17 और फहीम ने 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए शिवम दुबे ने दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें