दुबई: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है।
काफी एकतरफा रहा मुकाबला, पाकिस्तान की बल्लेबाजी फेल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। पाकिस्तानी टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि कप्तान सलमान आगा 12 गेंदों में 3 रन ही बना सके। अंत में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को थोड़ी राहत दी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
सूर्या और अभिषेक ने दिलाई शानदार जीत
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। उन्होंने सूफियान मुकीम की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज सईम अयूब रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए।
लगातार दूसरे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। इस हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर है और उसे सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अपना अगला मैच यूएई के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें