एशिया कप फाइनल ड्रामा: भारत ने पाकिस्तानी ACC अध्यक्ष से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
दुबई: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बावजूद, टीम इंडिया ने जीत की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद साफ़ कर दिया कि वे एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उनका सार्वजनिक रुख भारत विरोधी रहा है।
दो घंटे चला ‘ट्रॉफी ड्रामा’
मैच खत्म होने के बाद करीब दो घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला।
- भारतीय टीम का रुख: भारतीय खिलाड़ी अपने स्टैंड पर अड़े रहे कि जब तक मोहसिन नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे, तब तक वह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं जाएंगे।
- अंतिम निर्णय: अंततः यह तय किया गया कि भारतीय टीम नकवी के हाथों अवॉर्ड नहीं लेगी।
यह विवाद 14 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुई अटकलों को सही साबित करता है, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ तक नहीं मिलाया था, जिसके बाद खूब ड्रामा हुआ था।
मोहसिन नकवी पर भारत विरोधी रुख का आरोप
मोहसिन नकवी ने फाइनल से पहले विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपने की उत्सुकता व्यक्त की थी। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनका सार्वजनिक रुख भारत विरोधी रहा है।
- सूर्या पर प्रतिबंध की मांग: मोहसिन नकवी ने आईसीसी से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल मैच के लिए प्रतिबंधित करने की गुहार लगाई थी।
- कारण: सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया था और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई थी। इस पर पीसीबी ने आईसीसी के लेवल 4 के तहत उन पर आरोप लगाए थे।
भारत-पाकिस्तान तनाव की पूरी कहानी
टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई, लेकिन हर बार तनाव साफ नज़र आया:
- पहली भिड़ंत (14 सितंबर): पहलगाम आतंकी घटना के बाद यह पहली भिड़ंत थी। मैच से पहले ही बायकॉट की चर्चा थी। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया और हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी को हटाने और सूर्या पर जुर्माना लगाने की मांग की, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।
- दूसरी भिड़ंत (21 सितंबर): इस मैच में भी दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा ‘गन सेलिब्रेशन’ और हारिस रऊफ के ‘6-0’ के इशारे वाली उकसावे वाली हरकतें सामने आईं।
- फाइनल मैच: फाइनल में भी तल्खी बरकरार रही और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन बार पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब 9वीं बार अपने नाम किया।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें