
यहां एक निजी होटल में ऑल इंडिया लायनेस क्लब लाल कुआं द्वारा आयोजित करवा चौथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची छाया सक्सेना (पीएमसीसी)एवं नीरजा बोरा( जिलाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उक्त क्लब से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद महिलाओं ने डांडिया,रेम्प वॉक और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत की।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों एवं सदस्यों ने सर्व समिति के साथ स्वीटी अनेजा एवं विमल गोयल को ताज पहना कर करवा चौथ क्वीन के खिताब से सम्मानित किया तथा विमल गोयल को करवाचौथ क्वीन तथा मंजू सैनी को मिसेज इवनिंग के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चार्टर प्रेसिडेंट प्रेमलता खुराना ने कहा कि महिलाओं को एकजुट रखने एवं उनकी तमाम समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के उद्देश्य से लायनेस क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत तमाम पर्वों में एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लायनेस क्लब बढ़-चढ़कर भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि लायनेस क्लब द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के गरीब निर्धन लोगों की मदद भी की जाती है।इस अवसर पर लायनेस क्लब की अध्यक्ष प्रियंका अरोरा, सचिन निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमला गोयल, संरक्षक जगजीत कौर, मधु चौधरी, किरन गुलानी, उर्मिला मिश्रा तथा सुनीता अरोरा, सुषमा मदान, अरुणा मदान, अंजू अग्रवाल ,श्वेता गुप्ता, इंदु अग्रवाल परमजीत कौर,रीता गोयल, पिंकी अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रिया मित्तल, अनीता अग्रवाल, सोनल गोयल, रेखा अग्रवाल


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

