कल शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी नगर निगम की दुकानों की नीलामी, आज सायं 5 बजे तक ही होगा रजिस्ट्रेशन

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। नगर निगम काशीपुर की नवनिर्मित दुकानों की नीलामी कल शनिवार 20-12-2025को सुबह 11 बजे से नगर निगम सभागार में शुरू होगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक आवेदक आज शुक्रवार दिनांक 19- 12- 2025 सायं 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह जानकारी मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने नगर निगम सभागार में दी।


मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विकास की कार्ययोजना

महापौर दीपक बाली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नगर के सर्वांगीण विकास, नागरिक सुविधाओं के विस्तार और नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। चुनाव के समय किए गए वादों को धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम की निष्प्रयोज्य पड़ी भूमि पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि अतिक्रमण भी रुके और आय के नए संसाधन तैयार हों।


पहले चरण में 68 दुकानों का निर्माण

नगर निगम ने कुल 500 दुकानों के निर्माण का लक्ष्य तय किया है, जिससे निगम की आय में 100 करोड़ रुपये तक की वृद्धि का रोडमैप तैयार किया गया है।
प्रथम चरण में निम्न स्थानों पर कुल 68 दुकानों का निर्माण किया गया है—

  • गुरुद्वारा रोड, आनंद नर्सरी के पास – 32 दुकानें
  • नमन स्वीट्स, कोर्ट रोड के सामने – 8 दुकानें
  • कुंडेश्वरी रोड, साईं मंदिर से आगे – 28 दुकानें
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ: बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना

इन दुकानों की नीलामी के लिए  20 दिसंबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।


50 लाख सालाना किराया, 15 करोड़ की एकमुश्त आय का अनुमान

महापौर ने बताया कि पहले चरण की दुकानों से नगर निगम को प्रतिवर्ष करीब 50 लाख रुपये किराया प्राप्त होने का अनुमान है, जबकि नीलामी के माध्यम से करीब 15 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय होगी। इससे स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, सड़क-नाली जैसे कार्यों को और गति मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यवसाय के अवसर भी मिलेंगे।


काशीपुर को रोल मॉडल बनाने की दिशा में कदम

दीपक बाली ने कहा कि बिना किसी नए कर भार के नगर के विकास की लकीर खींची जा रही है। मुख्यमंत्री के सहयोग से लगातार धरातलीय विकास कार्य हो रहे हैं और नगर निगम जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नीति आयोग ने सराहा विकास का मॉडल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विशाल अरोड़ा हुए पुरस्कृत

स्ट्रीट वेंडिंग जोन: 5 स्थान चयनित

अतिक्रमण और यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने 10 वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनाई है। पहले चरण में 5 स्थानों का चयन किया गया है—

  1. गिरीताल के पीछे सिंचाई विभाग बाईपास मार्ग – फूड स्ट्रीट
  2. द्रोणासागर के पीछे टाट वाले बाबा आश्रम मार्ग – सब्जी व फल स्ट्रीट
  3. रामनगर रोड, ट्रेड शोरूम से रेलवे क्रॉसिंग तक – फूड स्ट्रीट
  4. गिरी सरोवर पूर्वी तट, बाईपास मार्ग के दोनों ओर – सब्जी व फल स्ट्रीट
  5. सीतापुर आई हॉस्पिटल रोड – सब्जी, फल, कपड़े व अन्य फेरी सामग्री स्ट्रीट

इन वेंडिंग जोन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे व्यापारियों को स्थायी रोजगार और शहर को सुव्यवस्थित बाजार मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ढेला पुल क्षेत्र को बनाया जा रहा था अवैध डंपिंग ग्राउंड,नगर निगम का बड़ा एक्शन, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

सड़क चौड़ीकरण पर भ्रम फैलाने वालों को सख्त संदेश

महापौर ने स्पष्ट किया कि केवीआर हॉस्पिटल से बिजनेस इन होटल और आगे परमानंदपुर तक प्रस्तावित सड़क सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण में किसी भी निजी भवन को नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं, लेकिन मैं एक इंच भी तोड़फोड़ नहीं होने दूंगा। जनता किसी के बहकावे में न आए।”


जनता से अपील

अंत में महापौर दीपक बाली ने नगरवासियों से अपील की कि वे 19 और 20 दिसंबर को होने वाली दुकानों की नीलामी में बढ़-चढ़कर भाग लें, नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं और प्रस्तावित वेंडिंग जोन का उपयोग कर काशीपुर के विकास में अपना योगदान दें।