हल्द्वानी में वीआईपी नंबरों की नीलामी: 0001 नंबर ₹7.49 लाख में बिका

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: आजकल लोगों में लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ वीआईपी नंबर लेने का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। हल्द्वानी में वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी में यह साफ देखने को मिला, जहाँ 0001 नंबर उसकी निर्धारित कीमत से करीब सात गुना अधिक यानी ₹7.49 लाख में बिका।


 

वाहन मालिकों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए

 

परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई यूके 04 एआर सीरीज के फैंसी नंबर पाने के लिए वाहन मालिकों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। अकेले इस सीरीज के दो नंबरों से ही विभाग को 12.56 लाख रुपये का राजस्व मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला की हत्या, एसीएमओ के ड्राइवर ने थाने में किया सरेंडर

संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली एक लाख रुपये से शुरू हुई थी।

  • यूके 04 एआर-0001 नंबर की बोली ₹1 लाख से शुरू होकर ₹7.49 लाख पर खत्म हुई।
  • यूके 04 एआर-0009 नंबर ₹5.07 लाख में बिका।
  • यूके 04 एआर-0007 नंबर के लिए ₹3.31 लाख की बोली लगी।
  • यूके 04 एआर-0003 नंबर ₹1.57 लाख में बिक गया।
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में वाहन चालक कल्याण समिति का गठन, आज होगी पहली बैठक

 

15 दिन के भीतर जमा करनी होगी बोली की रकम

 

संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन बोली लगाने वालों को 15 दिन के भीतर बोली की रकम परिवहन विभाग के खाते में जमा करानी होगी। यदि कोई बोलीदाता इस समय सीमा में रकम जमा नहीं करता है, तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर हो तो ऐसा हो ! जनता के नेता दीपक बाली ने अपनी बुद्धिमता के बल पर चुटकियों में निबटाया वार्ड नंबर 13 का सड़क और नाली का विवाद
Ad Ad Ad