राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लो जी अपने उत्तराधिकारी हजूर जसमीत सिंह गिल जी कल किच्छा सत्संग भवन में अपने श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन और नामदान की बख्शीश
Baba Gurinder Singh Dhillon, head of Radhaswami Satsang Beas, along with his successor Hazur Jasmeet Singh Gill, will give darshan and namdaan gift to his devotees at Kichha Satsang Bhawan tomorrow.
राजू अनेजा, रुद्रपुर। विश्व की अग्रणी धार्मिक संस्था राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लो जी अपने उत्तराधिकारी हजूर जसमीत सिंह गिल जी के साथ कल किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। बाबा जी का आज शाम तक रूद्रपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। जानकारी देते हुए राधास्वामी सत्संग के एरिया सेक्रेटरी संजीव गॉंधी ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित भव्य समारोह में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु शिरकत करेंगे ।श्री गॉंधी ने बताया कि सत्संग घर में कल 28 फरवरी को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,नेपाल व एनआरआई के जिज्ञासुओं को हजूर जसमीत सिंह गिल नामदान की बख्शीश करेंगे । इसके साथ ही बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लो जी कल सत्संग घर में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और संगत को दर्शन भी देंगे। अगले दिन एक मार्च को बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों जी व हजूर जसमीत सिंह गिल जी सुबह 9.30 बजे सत्संग पंडाल में स्थित स्टेज पर विराजमान रहेंगे। सत्संग के तुरंत बाद बच्चों व बड़ों के प्रश्नों के उत्तर देंगे और उसके बाद खुली कार में पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। अगले दिन 2 मार्च को सुबह 9.30 बजे बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों जी सत्संग फरमायेंगे। एरिया सेक्रेटरी संजीव गॉंधी ने बताया कि सत्संग समारोह में आने वाली संगत की सुविधा के लिए रूद्रपुर, किच्छा व रामपुर रेलवे व बस स्टेशनों पर सेवादार जुटे हैं जो वहाँ पर मौजूद वाहनों से उनको सुरक्षित यहाँ पहुँचा रहे हैं ।श्री गॉंधी ने बताया कि रामपुर, काशीपुर, रूद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 2 व 3 पर है जबकि बरेली,लालकुआं,किच्छा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 7 व 9 पर बनायी गयी है। एरिया सेक्रेटरी श्री गॉंधी ने बताया कि सत्संग घर के परिसर में बनाए गए लंगर स्थल पर एक बार में 25 हजार लोग बैठ कर भोजन कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस सारी व्यवस्थाओं में जोनल सेक्रेटरी गुरमिनंदर सिंह के नेतृत्व में उनके साथ कमेटी के अध्यक्ष सूरज कालड़ा,सदस्य वरूण मदान,संजीव मुंजाल व पंकज चावला के निर्देशन में करीब 18 हजार सेवादार रात-दिन सेवाओं में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।