
राजू अनेजा, काशीपुर। स्वच्छ काशीपुर, स्वस्थ काशीपुर संकल्प के तहत दुकानदारों व व्यापारियों के बीच निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम के दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि नगर निगम दिन-रात शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है। बरसात के चलते जलभराव न हो, इसके लिए नालों और नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके साथ ही सड़कों की सफाई भी प्राथमिकता में है।लेकिन महापौर का असली संदेश जनता की जिम्मेदारी को लेकर था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा: “अगर कोई सोचता है कि केवल नगर निगम ही शहर को साफ रखेगा, तो वह भ्रम में है। जब तक हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा, तब तक सच मानिए एक दीपक बाली क्या, सौ दीपक बाली भी आ जाएं, तब भी काशीपुर स्वच्छ नहीं बन सकता।

उन्होंने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने प्रशासन का साथ दिया, इसलिए आज इंदौर सफाई में देशभर में शीर्ष पर है। काशीपुर की “देव तुल्य जनता” भी ऐसा कर सकती है और कर रही है।
दुकानदारों से की विशेष अपील
महापौर ने कहा कि दुकानदार अगर अपनी दुकानों के आगे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, तो बाजार स्वच्छ रहेंगे। इससे न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साख बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। “अगर हम चाहते हैं कि काशीपुर साफ, सुंदर और प्रथम श्रेणी का शहर बने तो इसकी शुरुआत हमें अपनी दुकान और घर के सामने से करनी होगी।
-हरी झंडी दिखाकर रवाना की गईं डस्टबिन युक्त गाड़ियां
कार्यक्रम के अंत में महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट और अन्य गणमान्य लोगों ने डस्टबिन से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर बाजारों की ओर रवाना किया।
इन डस्टबिनों को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर और दुकान-दुकान वितरित करेंगी, जिससे साफ-सफाई का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
सामाजिक संगठनों का समर्थन
इस अभियान में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, केडीएफ, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन समेत अनेक संस्थाओं ने अपना पूर्ण समर्थन जताया।विनीत सिंगल, अभिलाष कमानी, अनुराग सिंह, राजीव घई, गौतम मेहरोत्रा, अभिषेक गोयल, अर्जुन सिंह, शिवांश गोले, समेत कई समाजसेवियों और पार्षदों ने सफाई अभियान को “जनभागीदारी का अभियान” बताया।
विधायक बोले — जनता की जागरूकता जरूरी
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि”सिर्फ सरकार या निगम से उम्मीद करना पर्याप्त नहीं है। जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक काशीपुर को सुंदर नहीं बनाया जा सकता।”उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें