गौला नदी में 50 हजार उपखनिज का लक्ष्य ही बांकी बचा

खबर शेयर करें -

  • गौला नदी में 50 हजार उपखनिज का लक्ष्य ही बांकी बचा
  • सभी निकासी गेटों से चुगान हुवा तो दो दिन में बंद हो जाएगी गौला नदी

लालकुआं: गौला नदी में उपखनिज का लक्ष्य समाप्ति की ओर है। नदी में अब 50 हजार घनमीटर उपखनिज ही बचा है। जबकि एक दिन में 30 हजार घटनमीटर चुगान हो रहा है। ऐसे में अब गौला नदी में दो दिन के लिए भी उपखनिज नही बचा है।

यह भी पढ़े 👉 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

सोने की खान के नाम से जाने जाने वाली गौला नदी में हर वर्ष केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून की टीम द्वारा सर्वे किया जाता है। इस बार भी टीम द्वारा गौला नदी का सर्वे कर 32 लाख 97 हजार घनमीटर चुगान का लक्ष्य दिया था। शुक्रवार तक गौला नदी से साढ़े बत्तीस लाख घनमीटर उपखनिज का चुगान हो चुका है। जिसके बाद अब करीब 50 हजार घनमीटर उपखनिज ही बचा है।
गौला नदी के 11 निकासी गेटों से साढ़े सात हजार वाहनों द्वारा प्रतिदिन तीस हजार घनमीटर चुगान किया जा रहा है। ऐसे में बांकी बचा 50 हजार घनमीटर उपखनिज दो दिन के चुगान के लिए भी पर्याप्त नही है। जिसके बाद गौला नदी बंद हो जाएगी।