पिथौरागढ़: मुनस्यारी में भालू का हमला, घास काट रही महिला की मौत; गांव में दहशत का माहौल

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़/मुनस्यारी: सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह भालू के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


 

🐻 हमले का विवरण

 

  • पीड़िता: बसंती देवी शाही (उम्र 45 वर्ष), निवासी बोरागांव तोक कॉपा (तल्ला जोहार)।
  • घटना: महिला घर के नजदीक घास काट रही थी, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया।
  • पारिवारिक स्थिति: महिला घर पर अकेली रहती थी। उनके पति त्रिलोक सिंह और दो बेटे काम के सिलसिले में बाहर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन डॉग कंट्रोल’, महापौर दीपक बाली ने किया निरीक्षण

 

📢 स्थानीय नेताओं की मांग

 

क्षेत्र प्रमुख कविता महर और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धर्मशक्तू ने वन विभाग से जल्द से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

 

⚠️ क्षेत्र में पिछली घटनाएं

 

  • दो माह पूर्व मुनस्यारी में हमला: दो माह पहले मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में मेसरकुंड के पास भालू ने बकरी चरा रहे पशुपालक कुंदन सिंह खत्री पर हमला कर दिया था। कुंदन सिंह ने साहस दिखाते हुए भालू से संघर्ष किया और उसे भगा दिया था। लहूलुहान हालत में वे खुद ही एक किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुँचे थे।
  • चामी गांव में रेस्क्यू: बीते दिनों पिथौरागढ़ के थलकेदार जंगल के नजदीकी चामी गांव में भी भालू की दस्तक से दहशत फैल गई थी। वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया था कि पकड़ा गया भालू लगभग चार साल का था, जो भटककर आबादी में पहुँच गया था।
यह भी पढ़ें 👉  शहर की फिजा को खराब कर रहा ओवरब्रिज के नीचे बसा खानाबदोशों का कुनबा, इनके लिए न कोई सत्यापन न कोई चेकिंग अभियान सुरक्षा के लिए सिर्फ आम यात्री
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में महिला की लाश का खुलासा: पुलिस ने बुलंदशहर के युवक को किया गिरफ्तार, बदनामी के डर से हत्या

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें