भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता प्रश्न मंच कार्यक्रम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल हल्दुचौड़ में हुआ संपन्न

खबर शेयर करें -

 

भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण प्रश्न मंच कार्यक्रम आज चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल हल्दुचौड़ के ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया।

प्रश्न मंच कार्यक्रम में आज प्रातः क्षेत्र के यशस्वीय विधायक डॉ मोहन सिंह विश्व जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रश्न मंच कार्यक्रम में क्षेत्र के 23 स्कूलों के सीनियर वर्ग की 14 टीम में व जूनियर वर्ग की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर वर्ग की टीम में को दो भागों में स्वामी विवेकानंद जी और रानी लक्ष्मीबाई टीम में 11 ,11 टीमों बनकर और सीनियर टीम की स्वामी विवेकानंद टीम के पांच पांच की टीमों बनकर प्रतिभाग किया, जिसमें से सीनियर वर्ग की 4 टीम ,और जूनियर वर्ग की 4 टीम में अगले चरण में पहुंची।

पांचवें राउंड में दो-दो टीम को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए विजय घोषित किया गया सीनियर वर्ग में प्रथम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल एवं बालिका इन्टर कॉलेज लालकुआं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल एवं इंद्रा अकादमी स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य रूप से पहुंचे प्रदेश संगठन प्रभारी एवं शाखा लाल कुआं के प्रभारी डा विनय खुल्लर जी और उनके साथ में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी दैनिक जागरण के संवाददाता श्री प्रकाश जोशी जी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रश्न मंच कार्यक्रम का संचालन हिमांशु सेतिया और मधु मित्तल ने किया कार्यक्रम को जज के रूप में प्रेम नाथ पंडित ,अनिल अरोरा ने सहयोग किया।

सायोजिका सोनिया भाटिया सुषमा गर्ग किरण जोशी आशु खुराना नीलम भाटिया संजना बत्रा दीपिका रस्तोगी निशा जोशी महिला संयोजिका रितु अरोड़ा सानिया सपरा श्रीमती राजलक्ष्मी पंडित पूजा जुगल किशोर सदस्यता अभियान प्रमुख सचिन अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल अमित विवेक मित्तल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा अध्यक्ष राजकुमार सेतिया ने किया भारत विकास परिषद किस प्रकार समाज कल्याण के कार्य करता है के बारे मैं विस्तृत जानकारी भी दी