नशे के नेटवर्क पर करारी चोट: काशीपुर पुलिस-एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 5000 इंजेक्शन और 326 कोडीन सिरप बरामद — एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा-विरोधी अभियान के तहत काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने  बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बिना लाइसेंस व बिना बिल के भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और खांसी की दवाई (कोडीन सिरप) की तस्करी कर रहे एक युवक को दबोच लिया। आरोपी स्कूटी में माल छिपाकर ले जा रहा था।

चेकिंग में पकड़ा गया तस्कर, दो पेटियों में 5000 इंजेक्शन

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की रात पुलिस और एसओजी टीम टांडा बागवाली रोड, टांडा उज्जैन क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी संख्या UK18C-5740 पर संदिग्ध रूप से जा रहे एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखी दो गत्ते की पेटियों में BINORPHINE BUPRENORPHINE INJECTION IP के 200 कार्टन बॉक्स मिले, जिनमें कुल 5000 इंजेक्शन निकले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस वृद्धि 1 साल के लिए स्थगित, सीएम धामी ने दी राहत

तीन पेटियों में 326 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप

तलाशी आगे बढ़ाई गई तो तीन और कार्टन मिले, जिनमें CODINE PHOSPHATE & TRIPROLIDINE HCL SYRUP की 326 बोतलें बरामद की गईं। न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही कोई बिल। पुलिस ने तुरंत सामान को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक: 28 प्रस्ताव पास, सभी 60 पार्षदों को अहमदाबाद और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के भ्रमण का प्रस्ताव भी मंजूर

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 477/2025, धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार तस्कर

  • दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह
    निवासी — ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.)
    उम्र — 24 वर्ष

एक्शन में पुलिस व एसओजी की टीम

  1. उपनिरीक्षक हेमचंद तिवारी — कोतवाली काशीपुर
  2. उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी — प्रभारी एसओजी काशीपुर
  3. उपनिरीक्षक मनोज सिंह धोनी — कोतवाली काशीपुर
  4. हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार — कोतवाली काशीपुर
  5. हेड कांस्टेबल दीपक कुमार — एसओजी काशीपुर
  6. कांस्टेबल हरीश — एसओजी काशीपुर
  7. कैलाश तोमकयाल — एसओजी काशीपुर
यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: स्कूल के पास जंगल से 161 जिलेटिन की रॉड बरामद, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

बरामद सामान

  • 5000 प्रतिबंधित इंजेक्शन
  • 326 कोडीन फॉस्फेट सिरप की बोतलें
  • एक सफेद रंग की स्कूटी UK18C-5740

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।